पहाड़ों में बारिश से नदी-नाले उफान पर, नाले बन रहे जानलेवा
हल्द्वानी। हल्द्वानी के रकसिया नाले में कार फंस गई। जबकि रामनगर में ढेला क्षेत्र में एक बरसाती नाले में बाइक सवार तीन युवक फंस गए। सभी को सकुशल रेस्क्यू किया गया।
पहाड़ों में लगातार बारिश है। जिससे नदी नाले उफान पर हैं। हल्द्वानी में रकसिया नाले में छडायल स्थित प्रेमपुर लोशयाली में हाई स्कूल गेट के सामने एक सफेद ह्युंडाई क्रेटा फंस गई। तेज बहाव के कारण कार में बैठी महिलाएं बाहर आने में असमर्थ रहीं, जिसके कारण गाड़ी में चीख पुकार मच गई। स्थानीय ग्रामीण और राहगीरों ने कार सवारों को बचाने की कवायद शुरू की। कुछ क्षेत्रवासी गाड़ी तक पहुंचे और महिलाओं को एक एक कर गोद मे लेकर सुरक्षित स्थल तक पहुंचाया।
वहीं रामनगर के ढेला क्षेत्र में एक बरसाती नाले में तीन युवकों ने अपनी मोटरसाइकिल डाल दी लेकिन पानी के बहाव से नीचे जा गिरे तीनों की जान तो बच गई लेकिन तीनों युवकों को चोटें आई हैं, लगातार लोग समझाते रहे कि गाड़ी पानी में ना डालो लेकिन फिर भी यह युवक मानने को तैयार नहीं थे इन्होंने अपनी बाइक पानी में डाल दी और उनकी बाइक पानी के बहाव में नीचे जा गिरी गनीमत रही कि इन लोगों की जान बच गई। लोग समझने को तैयार नहीं है लगातार प्रयास किए जा रहे हैं कि लोगों को समझाया जाए लेकिन लोग मान नहीं रहे और बिना पानी का बहाव देखें अपनी गाड़ियां पानी के अंदर डाल देते हैं, फिलहाल तीनों युवक ठीक है मामूली चोटें आई हैं जिनको इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है।