कोतवाली क्षेत्र के कठघरिया इलाके का मामला, 12 हजार रुपये में किया बाइक का सौदा
हल्द्वानी। कोतवाली क्षेत्र के कठघरिया इलाके से चोरी की बाइक को एक चोर नौ दिन बाद उसी इलाके में बेचने पहुंच गया। 12 हजार रुपये में बाइक का सौदा भी हो गया। मामला खुला तो चोर बाइक लेकर फरार हो गया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मल्ला फतेहपुर निवासी अमित रौतेला टीबी अस्पताल में कर्मचारी हैं। पुलिस को दी तहरीर में उन्होंने बताया कि 28 मार्च को पत्नी के साथ साप्ताहिक हाट बाजार में कठघरिया गए थे। लौटे तो बाइक चोरी हो गई थी। उसी दिन उन्होंने पुलिस से शिकायत की, लेकिन सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद भी न तो चोर मिला और न बाइक। आरोप लगाया कि पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज नहीं किया।
वहीं, शनिवार को उनके दोस्त अमित जोशी के पास हाट बाजार के पास स्थित एक दर्जी दुकान के मालिक का फोन पहुंचा जिसने उनसे गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कराने की बात कही। अमित जोशी ने बताया कि जिसने बाइक चोरी की थी वही व्यक्ति बाइक का सौदा करने पहुंचा था। सौदा 12 हजार रुपये में तय हुआ। यहां तक कि चोर बाइक का बिक्री स्टांप भी तैयार करा चुका था। बातचीत के दौरान ही चोर बाइक लेकर दोबारा फरार हो गया। सूचना पर पुलिस ने दर्जी से पूछताछ शुरू की और चोर का पता लगाया। फिलहाल चोर पुलिस की गिरफ्त से अभी दूर है। मुखानी एसओ पंकज जोशी ने बताया कि आरोपी के घर की पहचान कर ली है। पुलिस उसके घर में दबिश दे रही है। सुबह तक उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हल्द्वानी में जहां से बाइक चोरी की वहीं बेचने पहुंच गया शातिर चोर, आखिर ऐसे खुला राज तो हुआ फरार
By
Posted on