सी.आर.एस.टी.इंटर कॉलेज में बच्चों ने शिव-पार्वती, राधा-कृष्ण और दूल्हा-दुल्हन समेत कुमाउँनी परिधान में बिखेरा जलवा
(कमल जगाती)
नैनीताल। उत्तराखण्ड के नैनीताल में नन्हें मुन्ने बच्चों ने भगवान शिव पार्वती, राधा कृष्ण समेत फौजी, पंजाबी, दूल्हा दुल्हन, परी, कुमाउँनी परिधान आदि के परिधान पहनकर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में धमाल मचा दिया।
नैनीताल के सी.आर.एस.टी.इंटर कॉलेज में राजेश्वरी साह मैमोरियल फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें छोटे-छोटे बच्चों ने फैंसी ड्रेस पहनकर हिस्सा लिया। इसकी प्रस्तुति में बच्चों ने कुमाऊनी परिधान समेत कई परिधान पहनकर प्रतिभाग किया। यहां बच्चों ने स्टेज में चढ़कर नृत्य(डांस)भी प्रस्तुत किया। बच्चों का डांस देखकर परिजन समेत वहां मौजूद सभी लोग मंत्रमुग्ध हो गए। आयोजक और सी.आर.एस.टी.स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया कि इस आयोजन का मकसद कक्षा 5 से नीचे के बच्चों को एक प्लैटफॉर्म देकर उन्हें आगे के लिए विश्वास बढ़ाना है। स्कूल प्रबंधन और आयोजक बच्चों की 110 की संख्या को देखकर उत्साहित है। कार्यक्रम को स्पॉन्सर करने वाली समाजसेवी कविता का कहना है कि उनकी माँ एक छोटे से गांव में समाजसेवा करती थी और उन्हीं की याद में ये कार्यक्रम कराया गया है।