हरिद्वार
रुड़की में देर रात घर में घुसने आए बदमाश, पुलिस बनकर खटखटाया दरवाजा
रुड़की: सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के ढंडेरा में रविवार रात एक घर में चोरी की घटना को अंजाम देने आए तीन बदमाशों ने पुलिस बनकर घर का दरवाजा खटखटाया। हालांकि, घरवालों की सूझबूझ से बदमाशों का मंसूबा नाकाम रहा और वे फरार हो गए।
घर मालिक अर्जुन कुमार ने बताया कि करीब दस दिन बाद उनकी बहन की शादी होने वाली है। घर में शादी के लिए जेवर और पैसा रखा हुआ था। रात करीब एक बजे किसी ने उनके घर का दरवाजा जोर से खटखटाया। उनकी मां ने दरवाजा खोलने से पहले शक करते हुए पूछा कि कौन है और क्यों आया है। दरवाजे पर खड़े व्यक्ति ने खुद को पुलिस वाला बताते हुए घर में आने की अनुमति मांगी।
शक होने पर अर्जुन की मां छत पर गई और देखा कि तीन नकाबपोश व्यक्ति घर के बाहर खड़े हैं। उन्होंने शोर मचाया तो तीनों बदमाश मौके से फरार हो गए। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों की तस्वीरें कैद हो गई हैं।
अर्जुन ने पुलिस को बताया कि वह शक करते हैं कि बदमाश घर में रखे जेवर और पैसे को लूटने आए थे। उन्होंने पुलिस से बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
