विवादित बयान जारी कर फिर सुर्खियों में आए स्वामी आनंद स्वरूप
हरिद्वार। हल्द्वानी रेलवे भूमि पर काबिज गफ़ूर बस्ती को हटाने के मामले में देशभर में लोग बस्ती के लोगों के समर्थन आ रहे हैं। 4 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी होनी है। मामला बेहद संवेनशील बना है। सरकार और लोकल पुलिस प्रसाशन कोर्ट की सुनवाई का इंतजार कर रहा है। इसी बीच हरिद्वार शाम्भवी पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप का बयान चर्चाओं में है।
स्वामी आनंद स्वरूप ने वीडियो जारी करते कहा है कि सरकार को तत्काल बस्ती को जमीदोज़ करना चाहिए। क़ब्ज़ाधारियों को जेल में डालना चाहिए। उवैसी को देखना चाहिए कि वो क़ुरान की शपथ लिया है या संविधान की। विवादित टिप्पणी करते कहा है की उत्तराखंड को जेहादियों से बचाना है। यहाँ गौर करने वाली बात है कि स्वामी आनंद स्वरूप हरिद्वार में धर्म संसद आयोजन मामले में सुर्खियों में आए थे। धर्म संसद में समुदाय विशेष के खिलाफ हेट स्पीच दी गई थी, जिसमें जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी को जेल जाना पड़ा था।