एकीकरण के फैसले पर अनिश्चितकाल हड़ताल पर है पंचायत कर्मी
धानाचूली/ भीमताल। एकीकरण पर भड़के ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों के हड़ताल पर चले जाने से जनता परेशान होने लगी है। हड़ताल के दूसरे ही दिन से कई कार्य अधर में लटक गए हैं। पंचायत कर्मचारियों के हड़ताल में चले जाने का नुकसान का असर आम जनता पर ही पड़ेगा।
उल्लेखनीय है पंचायती राज विभाग के अधीन ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी पद के एकीकरण संबंधी सरकार के फैसले से ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, कनिष्ठ अभियंता पंचायत, डाटा एंट्री ऑपरेटर ,ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एसोसिएशन ने कहा कि अपर मुख्य सचिव ग्राम विकास ने 16 जनवरी को ग्राम पंचायतों में सचिव का कार्य पंचायती राज एवं ग्राम विकास विभाग में से किसी एक विभाग के कर्मचारी को देने का आदेश जारी किया था। इसी के विरोध में सभी विकास खंडों के कर्मचारी अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार पर चले गए हैं। कर्मचारियों का कहना है कि राज्य निर्माण से पहले की व्यवस्था बहाल करने या फिर केवल पदों को नहीं बल्कि दोनों विभागों को पूर्ण रूप से एकीकरण करने की मांग उठाई है ।
वही कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार से ई- डिस्टिक के कार्य ठप पड़ चुके हैं। जिसमें जनता को पेंशन, राशन कार्ड, परिवार रजिस्टर की नकल, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र आदि बनाने में अभी कुछ दिन और इंतजार करना पड़ सकता है।
उधर नैनीताल जिले के ब्लॉक धारी के अध्यक्ष मुकुल पांडे ने बताया कि संगठन के आह्वान पर उन्होंने कार्य बहिष्कार कर अनिश्चित हड़ताल शुरू कर दी हैं। इस दौरान उनके द्वारा खंड विकास अधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को अपनी मांग पूरी करने के संबंध में ज्ञापन भी सौंपा। इस दौरान मुकुल पांडे, हरीश जिवाल, विनोद कुमार सिंह, सुमन राणा, लोकेश बर्मा आदि मौजूद रहे।