सैंट मैरिज कॉन्वेंट स्कूल में बच्चों ने मोहम्मद शमी का आटोग्राफ लिया
(कमल जगाती)
नैनीताल। उत्तराखण्ड के नैनीताल पहुंचे भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी। नैनीताल के एक प्रतिष्ठित स्कूल में वर्ल्ड कप में 55 विकेट लेने वाले गेंदबाज मोहम्मद शमी का भव्य स्वागत किया गया।
नैनीताल में क्रिश्चन मिशनरी के स्कूल सैंट मैरिज कॉन्वेंट स्कूल में आज भारतीय टीम के गेंदबाज मोहम्मद शमी का आगमन हुआ। स्कूल में शिक्षकों और कर्मचारियों के साथ छात्राओं ने यादगार तस्वीरें खिंचवाई। केवल छात्राओं के इस स्कूल की छात्राओं ने मोहम्मद शमी का ऑटोग्राफ लिया।
वर्ल्ड कप में गेंदबाजी का अच्छा प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप में 24 विकेट लिए। उन्होंने कुल 18 मैच खेलकर 55 विकेट झटके। उन्होंने चार मैचों में पांच -पांच विकेट लिए ते।
मोहम्मद शमी शनिवार को नैनीताल के सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल में पहुंचे। शमी की भतीजी सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ती है, वह उसे शीतकालीन अवकाश पर लेने आए थे। स्कूल में लोगों ने गेंदबाज शमी को पहचान लिया और देखते ही देखते वहां भीड़ लग गई। स्कूली बच्चों ने शमी का जोरदार स्वागत करते हुए उनके साथ सेल्फी खींची। मोहम्मद शमी काफी देर तक स्कूल परिसर में ही मौजूद रहे।स्कूल के शिक्षक संदीप ने बताया कि शमी को नैनीताल का मौसम बहुत भाया। कहा कि इंडिया टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की भतीजी कक्षा 7 मैं पढ़ती है। बोर्डिंग में पढ़ रही अपनी भतीजी को शीतकालीन अवकाश के लिए लेने पहुंचे थे मोहम्मद शमी। शमी के स्वागत में सिस्टर एल्सी, मैनेजर रेव सिस्टर शीबा, प्रिंसिपल सिस्टर मंजूषा, सिस्टर एलेन, सिस्टर कैनोला, सिस्टर अनिमा, सिस्टर शेरिल, सिस्टर मारिया, शिक्षक संदीप सिंह, बीना रावल, आरती सिंह, आस्था शर्मा, नमिता अधिकारी, अर्जुन बोहरा सहित अन्य लोगों ने स्वागत किया। सूत्रों ने बताया कि उसके बाद अपनी भतीजी को लेकर वापस मुरादाबाद को चले गए।