नई दिल्ली
आईपीएल 2025: विराट कोहली और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रचा इतिहास, पहली बार बने आईपीएल चैंपियन
अहमदाबाद। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मंगलवार रात आईपीएल का सबसे बहुप्रतीक्षित पल आया जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स को हराकर पहली बार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इस ऐतिहासिक जीत के साथ विराट कोहली और उनकी टीम का 18 साल लंबा इंतजार भी खत्म हो गया। यह दोनों टीमों के लिए चौथा फाइनल मुकाबला था, जिसमें बेंगलुरु ने इस बार बाजी मार ली।
पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने 9 विकेट खोकर 190 रन बनाए। यह स्कोर पंजाब की दमदार बल्लेबाजी के मुकाबले कुछ कम लग रहा था, लेकिन आरसीबी के गेंदबाजों ने पूरे जोश के साथ खेल दिखाया। पंजाब किंग्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रन चाहिए थे, मगर अनुभवी जोश हेजलवुड ने आखिरी गेंद पर शानदार गेंदबाजी कर पंजाब को 184/7 के स्कोर पर रोक दिया और आरसीबी को 6 रन से ऐतिहासिक जीत दिलाई।
मैच के आखिरी लम्हों में स्टेडियम में भावनाओं का सैलाब उमड़ पड़ा। विराट कोहली के चेहरे पर जीत की मुस्कान के साथ बरसों का दर्द भी छलक पड़ा। यह जीत उनके करियर का सबसे खास पल बन गई। कोहली के लिए यह आईपीएल खिताब का पहला स्वाद था।
इससे पहले मैच से पहले हुए समापन समारोह में गायक शंकर महादेवन और उनके बेटों सिद्धार्थ और शिवम ने शानदार प्रस्तुतियां देकर माहौल को रंगीन बना दिया। समारोह में ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक समेत कई जानी-मानी हस्तियां भी मौजूद थीं।
आरसीबी की इस जीत में रजत पाटीदार की भूमिका भी खास रही। उन्होंने पहली बार आरसीबी की कप्तानी करते हुए टीम को खिताब दिलाया। गेंदबाजी में जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज और कर्ण शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया। बल्लेबाजी में कप्तान पाटीदार, कोहली और मैक्सवेल ने टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।
इस जीत के साथ ही बेंगलुरु ने आईपीएल के इतिहास में नया अध्याय लिख दिया। आरसीबी फैन्स के लिए यह रात यादगार बन गई और कोहली के करियर की सबसे बड़ी उपलब्धियों में शुमार हो गई।
