हरिद्वार
गंगा दशहरा स्नान पर्व पर हरिद्वार हरकी पैड़ी पर श्रृद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा
हरिद्वार। गंगा दशहरा स्नान पर्व पर हरिद्वार हरकी पैड़ी पर श्रृद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा है। देर रात से ही गंगा दशहरा में विभिन्न पवित्र घाटों पर श्रृद्धालुओं ने स्नान करना शुरू कर दिया था। सुबह से काफी बड़ी संख्या में श्रृद्धालुओं का आना जारी है। घाटों, सड़कों, गलियों आदि सभी जगह श्रृद्धालुओं की भारी भीड़ है। वीकेंड, छुट्टियां एवं चारधाम यात्रा के कारण धर्मनगरी में पहले से ही काफी बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं।
