(रक्षिता नागर)
काशीपुर। शहर के जाने-माने संगीतकार नाट्यकर्मी होली गायक मदनमोहन पंत का बीती रात 85 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया। स्व पंत के निधन पर कुमाऊ क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
यह भी पढ़ें 👉 वन आरक्षी परीक्षा से पहले नकल माफिया का खुलासा, एसटीएफ ने प्रोफेसर समेत दो गिरफ्तार किए
स्व पंत पिछले कई दशकों से काशीपुर में संगीत क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे थे। उनके पुत्र मनोज पंत ने बताया कि बीती रात लगभग 12 बजे उनका अकस्मात निधन हुआ। दो दिन पूर्व वह एक होली गायन की बैठक में भी शामिल हुये थे। मदन मोहन पंत काशीपुर में होली गायक, रामलीला के जाने माने कलाकार एवम् संगीत निर्देशक,देवभूमि पर्वतीय रामलीला के सर्वप्रथम मंच निर्देशक भी रहे थे।उनका अंतिम संस्कार आज यहाँ श्मशानघाट में होगा।
