उत्तराखण्ड
केदारनाथ-हेमकुंड रोपवे से बढ़ेगी भीड़, उत्तराखंड में पर्यटन सुविधाओं के विस्तार का खाका तैयार: CM धामी
CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा, केदारनाथ-हेमकुंड साहिब रोपवे और दून-दिल्ली एलिवेटेड रोड से पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी, इसलिए पर्यटन सुविधाओं के विस्तार पर काम शुरू। पढ़ें पूरी खबर और CM की विपक्ष पर टिप्पणी।
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सचिवालय में मीडिया से बात करते हुए राज्य में पर्यटन सुविधाओं के बड़े विस्तार की घोषणा की। उन्होंने कहा कि भविष्य में केदारनाथ, हेमकुंड साहिब रोपवे और दून-दिल्ली एलिवेटेड रोड जैसी परियोजनाओं के पूरा होने से तीर्थयात्रियों और पर्यटकों की संख्या में भारी वृद्धि होगी। इस संभावित प्रवाह को देखते हुए, सरकार ने पर्यटन, शहरी विकास, आवास, स्वास्थ्य और ऊर्जा विभाग को अभी से कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया है। यह कदम उत्तराखंड को विश्व पर्यटन मानचित्र पर और मजबूत करेगा।
कनेक्टविटी और ब्रांडिंग का असर
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि कनेक्टविटी का जिस तेजी से विकास हो रहा है, उसी अनुपात में पर्यटकों का आना भी तय है। सरकार अब इस पहलू पर गंभीरता से काम कर रही है और सुविधाओं के विकास का चरणबद्ध खाका तैयार किया जा रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में राज्य के शीतकालीन पर्यटन का उल्लेख करके उत्तराखंड की मजबूत ब्रांडिंग की। मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री हमेशा राज्य के हितों का ध्यान रखते हैं।
शीतकालीन यात्रा की तैयारी और विपक्ष पर निशाना
इसी बीच, बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात कर शीतकालीन यात्रा की तैयारियों का ब्यौरा दिया। उन्होंने बताया कि बदरीनाथ के योग बदरी और केदारनाथ के ओंकारेश्वर मंदिर जैसे शीतकाल गद्दीस्थलों में सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है। दूसरी ओर, मुख्यमंत्री धामी ने विपक्ष पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट के सत्यापन के लिए शुरू किए गए एसआईआर (SIR) का विरोध कर रहा मुद्दाविहीन विपक्ष दुष्प्रचार कर रहा है, जबकि बिहार चुनाव में जनता ने एसआईआर के सही कदम पर मुहर लगाई है।
