मोबाइल पाकर चेहरों पर लौटी खुशी, गम हुए फोन खोजने में पुलिस की बड़ी सफलता
कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल के विभिन्न थानों में खोये मोबाईल फोनों को खोजने में सीआईयू कोटद्वार ने बड़ी अफलता हासिल की है। करीब 12 लाख रुपये कीमत के फोन बरामद कर उनके स्वामियों को लौटाये हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्वारा आम जनमानस के गुमशुदा मोबाईल फोनों की बरामदगी हेतु सीआईयू टीम कोटद्वार जनपद पौड़ी गढवाल को आदेशित किया गया। जिसके क्रम में श्री शेखर चन्द सुयाल अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार के निर्देशन, श्री विभव सैनी पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक सीआईयू मो0 अकरम के नेतृत्व में सी0आई0यू0 टीम द्वारा जनपद पौड़ी के सभी थाना क्षेत्रों से गुमशुदा अलग-अलग कम्पनियों के 61 मोबाईल फोन जो विभिन्न कम्पनियों के अलग-अलग स्थानों से IMEI NO. को ट्रेस कर बरामद किये गये।
आज दिनाँक 26.06.2023 को अपर पुलिस अधीक्षक श्री शेखर चन्द्र सुयाल द्वारा मोबाईल स्वामियों के सकुशल सपुर्द किया गया। बरामद मोबाईल फोनों की कीमत कुल लगभग ₹12 लाख/- है। खोये हुये मोबाईल पाकर मालिकों ने खुशी का इजहार करते हुये पौड़ी पुलिस का आभार जताया।
कोटद्वार पुलिस ने 12 लाख रुपये कीमती 61 मोबाइल खोजकर उनके स्वामियों को लौटाए
By
Posted on