हल्द्वानी
अल्मोड़ा में मलबा गिरने से मजदूर की मौत, खटीमा में सड़क-रेल दुर्घटनाओं में 3 की मौत
अल्मोड़ा के मैछोड़ गांव में दीवार बनाते समय सड़क का मलबा गिरने से एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई और दो घायल हो गए। उधर, खटीमा में दो दिन में सड़क और रेल हादसों में छात्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई।
हल्द्वानी। उत्तराखंड के दो अलग-अलग हिस्सों में हुए दर्दनाक हादसों में एक मजदूर समेत कुल पाँच लोगों की दुखद मौत हो गई। अल्मोड़ा मुख्यालय से लगे मैछोड़ गांव में मंगलवार को जहां दीवार निर्माण के दौरान सड़क का मलबा (Landslide Debris) दरकने से एक मजदूर की मौत हो गई, वहीं खटीमा क्षेत्र में दो दिन (सोमवार और मंगलवार) में हुए सड़क और रेल हादसों में एक छात्र समेत तीन लोगों की जान चली गई। इन घटनाओं से दोनों जिलों में शोक का माहौल है।
अल्मोड़ा: दीवार निर्माण के दौरान बड़ा हादसा
अल्मोड़ा के मैछोड़ गांव में कृष्ण कुमार सिंह मेहता के घर के पीछे बन रही सड़क धंस रही थी। धंसाव रोकने के लिए मेहता स्वयं कोट्यूड़ा निवासी 40 वर्षीय आनंद राम और 45 वर्षीय गोपाल राम के साथ दीवार बना रहे थे। मंगलवार पूर्वाह्न करीब 11:30 बजे दीवार निर्माण के दौरान अचानक सड़क का एक हिस्सा भरभराकर तीनों लोगों के ऊपर गिर गया। इस हादसे में तीनों मलबे में दब गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत प्रशासन, पुलिस और एसडीआरएफ को सूचना दी। रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद भवन स्वामी 38 वर्षीय कृष्ण कुमार सिंह और मजदूर गोपाल राम को घायल अवस्था में बाहर निकाला। हालांकि, मजदूर आनंद राम को जब तक निकाला जाता, तब तक उनकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने घटना की पुष्टि की है।
खटीमा: सड़क और रेल हादसों में तीन मौतें
उधर, खटीमा क्षेत्र में भी सोमवार और मंगलवार को हुई दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई। सोमवार शाम गभिया सहराई, पीलीभीत (यूपी) निवासी 32 वर्षीय प्रमोद ठाकुर अपनी टेलरिंग की दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे। मेलाघाट रोड पर स्थित बंगाली कॉलोनी के पास उनकी बाइक सड़क पर बैठे लावारिस पशु से टकरा गई, जिससे उनकी मौत हो गई। इसके अलावा, लोहियाहेड निवासी 15 वर्षीय प्रियांशु शर्मा (छात्र) और पचपेड़ा निवासी 80 वर्षीय बिहारी लाल पुत्र बलदेव प्रसाद की भी अलग-अलग हादसों (सड़क और रेल) में मौत हो गई।
