खराब गुणवत्ता की दवाओं के निर्माण और मानकों का पालन नहीं करने पर कार्यवाही
नई दिल्ली। खराब गुणवत्ता की दवाओं के निर्माण और मानकों का पालन नहीं करने पर सरकार ने 23 दवा कंपनियों के लाइसेंस रद्द कर उत्पादन पर रोक लगा दी है। इनमे 9 कंपनियां उत्तराखंड की हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश की कुल 32 कंपनियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए थे। खराब गुणवत्ता की दवाओं की आपूर्ति को लेकर ड्रग कंट्रोलर की तरफ से देश के 20 राज्यों में स्थिति दवा कंपनियों की जांच की गई है। इनमें 13 उत्तराखंड और 9 हिमाचल की कंपनियां हैं। बाकी कंपनियां मध्य प्रदेश, गुजरात, दिल्ली, हरियाणा तथा अन्य प्रदेशों से हैं। कंपनियों के जवाब से संतुष्ट नहीं होने के बाद यह कार्रवाई की गई है।