देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 23 पीसीएस अधिकारियों के पदों में बदलाव किया है। सोमवार को जारी आदेश के मुताबिक, कई जिलों के अपर जिलाधिकारी और डिप्टी कलेक्टरों के पदों पर नए अधिकारी तैनात किए गए हैं।
मुख्य बदलाव:
* अपर जिलाधिकारी देहरादून: पीसीएस कृष्ण कुमार शाह को अपर जिलाधिकारी देहरादून की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
* अपर जिलाधिकारी टिहरी: पीसीएस अरविंद कुमार पांडेय को सचिव सूचना आयोग से अपर जिलाधिकारी टिहरी के पद पर भेजा गया है।
* अपर जिलाधिकारी उत्तरकाशी: अपर जिलाधिकारी हरिद्वार प्यारेलाल शाह को अपर जिलाधिकारी उत्तरकाशी के पद पर तैनाती दी गई है।
* अपर जिलाधिकारी पौड़ी: महाप्रबंधक उत्तराखंड परिवहन निगम अनिल गबर्याल को अपर जिलाधिकारी पौड़ी के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
* सचिव उत्तराखंड सूचना आयोग: पीसीएस रजा अब्बास को सचिव उत्तराखंड सूचना आयोग की जिम्मेदारी दी गई है।
अन्य महत्वपूर्ण बदलाव:
* कई जिलों के डिप्टी कलेक्टरों के पदों पर भी बदलाव किए गए हैं।
* डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार युक्ता मिश्र को उप सचिव उत्तराखंड सूचना आयोग का पदभार सौंपा गया है।
* डिप्टी कलेक्टर नैनीताल राहुल शाह को डिप्टी कलेक्टर पिथौरागढ़ भेजा गया है।
* डिप्टी कलेक्टर बागेश्वर मोनिका को डिप्टी कलेक्टर चंपावत स्थानांतरित किया गया है।