अल्मोड़ा।आज यहां विभिन्न संगठनों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर पेयजल सहित विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु ज्ञापन दिए, आज जहां एक ओर आनन्द सिंह विष्ट के नेतृत्व में आये एक शिष्टमंडल ने टोडरा पंपिंग पेयजल योजना से,चरी ,रतखाल,खोलिया बांज ,नायल की ही भांति दुधौली ग्राम पंचायत को भी पृथक पाईप लाईन से पेयजल दिये जाने की मांग की । ज्ञापन में कहा गया है कि विभाग ने धन की कमी का बहाना कर दुधौली को टोडरा की पाईप लाईन से ही जोड़ दिया गया है जिससे आये दिन विबाद की स्थिति बनी रहेगी वहीं राज्य आन्दोलनकारियों ने चनोली ग्राम समूह पेयजल योजना से ग्राम वासियों को प्रतिदिन पेयजल आपूर्ति किए जाने की मांग की जिससे अभी जाड़ों के मौसम में ही तीसरे दिन पानी ग्राम वासियों को दिया जा रहा है,गत वर्ष गर्मियों में इन गांवों को भीषण पेयजल संकट का सामना करना पड़ा इस वर्ष जाड़ों में ही अभी से हाल बेहाल है।डालाकोट में पानी की कमी को देखते हुए एक पृथक पत्र में गांव में वर्षा जल संग्रहण टैंक बनाने तथा एक अन्य पत्र में डालाकोट में एक गोबर गैस प्लांट लगाए जाने की मांग भी की गयी है ।शिष्टमंडल में आनन्द सिंह विष्ट, ब्रह्मानन्द डालाकोटी, शिवराज बनौला, प्रमोद सिंह नयाल, कैलाश पाण्डेय, जीवन सिंह, राम गोपाल, जोगा राम आर्या मौजूद रहे।
