देहरादून। लोहाघाट, द्वाराहाट एवं काशीपुर पॉलीटेक्निक में भी जल्द ही मिनी स्टेडियमों का निर्माण होगा। ताकि छात्र पढ़ाई के साथ खेलों में भी अपनी प्रतिभा निखार सकेंगे। तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने बुधवार को राजकीय पॉलीटेक्निक पित्थूवाला में मिनी स्टेडियम, लैब और वर्कशाप के शिलान्यास कर यह घोषणा की।
मंत्री ने कहा कि खेल से छात्रों का शारीरिक विकास होगा। इसके अलावा इनमें रोजगार की भी संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि संस्थान में एक आटोमोबाइल लैब भी खोली जा रही है, क्योंकि ऑटो सेक्टर में रोजगार व स्वरोजगार की आपार संभावनाएं हैं। कहा कि यह पॉलीटेक्निक ऑटो मोबाइल के क्षेत्र में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित होगा एवं सभी कम्पनियों के वाहनों का मेंटीनेंस आदि का कार्य यहां किया जा सकेगा। इससे छात्र-छात्राएं भी प्रयोगात्मक रूप से दक्ष होंगे। कार्यक्रम में प्राविधिक शिक्षा निदेशक आरपी गुप्ता, अपर निदेशक देशराज, पेयजल निगम देहरादून इकाई के परियोजना प्रबंधक अरविंद तिवारी, प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव डॉ. राजेश उपाध्याय, परीक्षा नियंत्रक डॉ. मुकेश पांडे, प्रधानाचार्य एसपी सचान और आरपी यादव आदि मौजूद थे।
लोहाघाट, द्वाराहाट एवं काशीपुर पॉलीटेक्निक में मिनी स्टेडियमों का निर्माण होगा
By
Posted on