कक्षा तीन में पढ़ने वाली बच्ची मोबाइल पर देख रही थी कार्टून
नई दिल्ली। स्मार्टफोन आज हर किसी की जरूरत ही नहीं कमजोर बन गया है। बच्चों से लेकर बड़े फोन पर अपना समय व्यतीत करते हैं। लंबे समय पर फोन इस्तेमाल करने से फोन फटने की घटनाएं भी बढ़ रही हैं। केरल के त्रिशूर जिले में मोबाइल फटने से एक 8 साल की बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि लंबे समय तक फोन इस्तेमाल करने के कारण बैटरी का ज्यादा गर्म होना विस्फोट हुआ।
तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली 8 वर्षीय छात्रा का नाम आदित्यश्री है। वह मोबाइल फोन में कार्टून देख रही थी। अचानक फोन में विस्फोट हो गया। फोन छात्रा के हाथ में फट गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पड़ोसियों ने तेज आवाज सुनी थी। मोबाइल फोन तीन साल पहले खरीदा था और बैटरी तीन महीने पहले बदली थी।
इन बातों का रखें ध्यान
ज्यादा पुराने फोन का इस्तेमाल ना करें।
फोन के अधिक गर्म होने पर उसे हाथ में ना रखें।
चार्ज में लगाकर फोन का इस्तेमाल ना करें।
फोन को रातभर चार्ज पर ना लगाएं।
डिवाइस को 80% तक ही चार्ज करें।