देहरादून
मुकेश अंबानी ने किए केदारनाथ और बदरीनाथ के दर्शन, बीकेटीसी को दिए 10 करोड़ रुपये का दान
देहरादून/रुद्रप्रयाग। देश के प्रसिद्ध उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने शुक्रवार को उत्तराखंड के दो प्रमुख धामों — श्री केदारनाथ और श्री बदरीनाथ — के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) को दानस्वरूप 10 करोड़ रुपये की राशि भेंट की, जिससे मंदिरों और यात्रियों की सुविधाओं के विकास कार्यों को बल मिलेगा।
सुबह सबसे पहले अंबानी बाबा केदारनाथ धाम पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान शंकर के दर्शन किए और देशभर में सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर बीकेटीसी के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने उनका भव्य स्वागत किया तथा उन्हें उत्तराखंडी टोपी पहनाकर सम्मानित किया। दर्शन के पश्चात अंबानी ने मंदिर समिति अध्यक्ष से भेंट की और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चलाई जा रही चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि यात्रा मार्गों और पड़ावों पर तीर्थयात्रियों के लिए सरकार द्वारा किए गए इंतजाम अनुकरणीय हैं।
इसके बाद सुबह करीब साढ़े नौ बजे मुकेश अंबानी हेलीकॉप्टर से श्री बदरीनाथ धाम पहुंचे। यहाँ साकेत तिराहा और मंदिर परिसर में माणा और बामणी गांव की महिलाओं ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया और पारंपरिक झुमेलो नृत्य प्रस्तुत किया। मंदिर पहुंचने पर अंबानी ने भगवान बदरीविशाल के दर्शन किए। धर्माधिकारी और वेदपाठी ब्राह्मणों द्वारा उनकी ओर से विशेष पूजन-अर्चन कराया गया। इसके बाद उन्होंने लक्ष्मी मंदिर में भी दर्शन किए।
दर्शनों के उपरांत मंदिर समिति की ओर से उन्हें बदरीनाथ का प्रसाद और अंगवस्त्र भेंट किया गया। इस दौरान बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी और उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती भी मौजूद रहे।
अंबानी ने कहा कि उन्हें हर बार देवभूमि उत्तराखंड आकर आत्मिक शांति और सुकून का अनुभव होता है। उन्होंने कहा कि वह हर वर्ष चारधाम में दर्शन के लिए आते हैं और भविष्य में भी आते रहेंगे। साथ ही उन्होंने मंदिर समिति को भरोसा दिलाया कि यात्रियों की सुविधा और मंदिर विकास से जुड़े हर प्रस्ताव को रिलायंस समूह पूर्ण सहयोग देगा।
