1,27,797 सेब के पौध बॉट चुका चुका है उद्यान विभाग
बारिश व बर्फ़बारी नही होने से खतरे में है ये पौधेसरकार के लाखों रुपये में फिर सकता है पानी
धानाचूली( नैनीताल)। मुख्यमंत्री एकीकृत बागवानी योजना के तहत नैनीताल जनपद के बागवानों को आजकल उद्यान विभाग द्वारा निशुल्क में विभिन्न प्रजातियों के पौध वितरित किये जा रहे है। वही सरकार द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने के लिए यह योजना चलाई जा रही है। जिससे आने वाले कुछ सालों में पहाड़ का किसान आत्मनिर्भर हो सके। पर बारिश व बर्फ़बारी नही होने से सरकार की इस योजना में खतरे की घण्टी बज सकती है। जिसका आभास किसानों के साथ अधिकारियों को भी हो चुका है।
नैनीताल जिले के मुख्य जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह ने बताया कि जिले में विभिन प्रजातियों के 2 लाख से भी ऊपर पौध बाँट चुके है। श्री सिंह के अनुसार बेतालघाट, रामगढ़, धारी और ओखलकांडा विकास खंड में अभी तक उद्यान विभाग 1,27,797 पौध सेब के निशुल्क वितरित कर चुका है। वही अभी 50 हजार सेब के पौध और वितरित किए जाने है। जिनको दो से तीन दिन में वितरित कर दिया जाएगा। श्री सिंह ने बताया कि इसके बाद किसानों को ड्रिप योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। जिससे इन सेब के पौधों को बचाया जा सके । साथ ही बताया इस योजना में अभी तक वर्ष 2022-23 में आड़ू, प्लम, कीवी, सेब, नाशपाती, अखरोट और खुबानी के अभी तक 1 लाख 84 हजार 581 पौध बाँटे गए है।
मुख्य जिला उद्यान अधिकारी ने बताया जनपद के विकास खंड भीमताल में आडू 2053, प्लम 1391, अखरोट 1470, कीवी 2905 के पौध बांटे गए ,जबकि बेतालघाट में इनकी संख्या में बढ़ोतरी होते हुए 3628 आडू, 1600 प्लम, 2520 अखरोट, 2320 कीवी, 7466 सेब , 125 खूबानी और 63 पौध नाशपाती के वितरित किए है।
रामगढ़ विकासखंड में 5363 आडू, 4598 प्लम, 1160 अखरोट, 5057 कीवी, 43 हजार 415 सेब, 125 खुमानी और 514 नाशपाती जबकि धारी विकासखंड में 2249 आड़ू, 5399 प्लम,310 अखरोट, 2726 कीवी, सबसे अधिक 61916 सेब, 30 खुमानी और 174 नाशपाती के पौध वितरित किए गए है। ओखलकांडा विकासखंड में 4520 आड़ू, 1885 प्लम,1345 अखरोट,1789 कीवी, 15000 सेब 95 खुबानी वितरित किए गए हैं। जबकि कोटाबाग में 325 आडू ,310 प्लम 195 अखरोट और 540 पौध कीवी के बांटे गए हैं।
श्री सिंह ने बताया कि अभी 50 हजार पौध सेब के धारी ओखलकांडा और रामगढ़ में वितरित किए जाने है। साथ ही ड्रिप योजनाओं से इन बागवानों को लाभान्वित किया जाएगा।
बारिश व बर्फ़बारी ना होना भी इन पौधों के लिए बनेगी मुसीबत
धानाचूली। इस वर्ष बारिश व बर्फबारी ना होना इन सेब व अन्य प्रजातियों के पौधों के लिए मुसीबत खड़ी कर सकती है।
वही जिला उद्यान अधिकारी दावा कर रहे है कि ड्रिप योजना से जोड़कर इन पौधों को संरक्षित किया जाएगा । जिससे आमदनी किसानों की दोगुनी हो सकेगी । लेकिन यह कहना अभी जल्दबाजी होगा कि इन पौधों को कितना उद्यान विभाग और बागवान बचा पाएंगे। वर्तमान में दो लाख के करीब उद्यान विभाग निशुल्क पौध वितरण कर चुका है ।बारिश और बर्फबारी की संभावना दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही है । ऐसे में सरकार की चलाई जाने वाली मुख्यमंत्री एकीकृत बागवानी योजना में कहीं पानी ना फिर जाय। बताया जा रहा है कि लाखों के पेड़ जम्मू-कश्मीर से खरीद कर जिले के धारी, ओखलकांडा, रामगढ़, भीमताल , बेतालघाट और कोटाबाग में निशुल्क वितरित किए जा रहे है। वही किसानों में इन पौधों को लगाने की होड़ मची हुई है। फिलहाल कैसे इन पौधों को जीवित रखा जाएगा यह आने वाला समय ही बता पाएगा। यह भी देखना होगा कि कब तक उद्यान विभाग ड्रिप योजनाओं से इन बागवान को जोड़ता है।