नैनी। 15 अगस्त को देश भर में आजादी की 77वीं वर्षगांठ के अवसर पर राजकीय इंटर कालेज नैनी चौगर्खा के छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया सर्वप्रथम प्रातः 7 बजे से छात्र छात्राओं ने आजादी के नारों एवं प्रयाण गीतों के साथ प्रभात फेरी की तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य गोविन्द बल्लभ द्वारा प्रात 9 बजे ध्वजारोहण किया।
उसके बाद सरस्वती वंदना के साथ रंगारंग कार्यक्रमों की शुरूआत की विद्यालय के सभी सदनों द्वारा कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया गया। साथ ही नन्हें मुन्ने बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए विद्यालय द्वार सभी सदनों से देशभक्ति गीतों पर एक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता निर्णय हेतु पूर्व SMC अध्यक्ष सुरेश भट्ट व अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक शाखा नैनी के शाखा प्रमुख अमित पवार एवं सेवानिवृत्त शिक्षक खुशाल खनी द्वारा प्रतियोगिता निर्णायक मंडल का कार्य किया गया।
निर्णायक मंडल द्वारा घोषित परिणाम के अनुसार प्रथम स्थान पर सावित्री बाई फुले सदन व द्वितीय स्थान पर महात्मा गांधी सदन व तृतीय स्थान पर भीमराव अंबेडकर सदन रहा ।
इस दौरान विद्यालय में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा कुमाउनी, गढ़वाली गीतों पर नृत्य व हिंदी, अंग्रेजी व कुमाउनी में भाषण व नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा विभिन्न जागरुक विषयो पर नाटक प्रस्तुत किए गए। छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए इन रंगारंग कार्यक्रमो ने सभी का मन मोह लिया और वे मंत्रमुग्ध हो कर उनकी रंगारंग प्रस्तुति का आनंद लेते दिखे।गौरतलब है कि विद्यालय द्वारा राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक पर्वों पर पूर्व में भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है। इस अवसर पर विद्यालय के SMC अध्यक्ष लखन लाल वर्मा व PTA अध्यक्ष किशन सिंह खनी ग्राम प्रधान मल्ली नैनी सतीश पांडे व ग्राम प्रधान नैलपड मोहन सिंह व प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र नैनी के डाक्टर व CHO संध्या, नैनी के प्रतिष्ठित व्यापारी गंगा दत्त जोशी व विद्यालय के प्रधानचार्य गोविंद बल्लभ, व शिक्षक गंगा टम्टा,कंचन बिष्ट,चंद्र शेखर पांडे,दीपक सिह,कमल धोनी,भुवनेश्वरी नेगी, पारुल,दिव्या, मुकेश,राकेश चंद्र,बीना एवं कर्मचारी व क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोग व समस्त अभिभावक उपस्थित रहे।