चमोली/उत्तरकाशी/रुद्रप्रयाग/टिहरी/पौड़ी
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में लापरवाही: तीन कर्मचारी निलंबित, अनुशासनात्मक कार्रवाई के आदेश
पौड़ी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। इनमें थलीसैंण में तैनात ग्राम विकास अधिकारी उमेश कोठारी भी शामिल हैं, जिन्हें लगातार कार्य से अनुपस्थित रहने के आरोप में जिला विकास अधिकारी मनविन्दर कौर ने निलंबित करते हुए डीडीओ कार्यालय से अटैच किया है। खंड विकास अधिकारी को उनके खिलाफ आरोपपत्र देने के निर्देश भी दिए गए हैं।
इसी तरह, 17 जुलाई को पौड़ी में आयोजित मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण के दौरान फॉरेस्ट विभाग के डाकिया अनिल कुमार मैठाणी नशे की हालत में पहुंचे थे। वहीं नैनीडांडा ब्लॉक के दिगोली प्राइमरी स्कूल में तैनात सहायक शिक्षक आनन्द सिंह रावत को भी नशे की हालत में प्रेक्षागृह की सीढ़ियों पर बेसुध पाया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने दोनों कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
इन कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी। प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। अधिकारियों तक शिकायत पहुंचने के बाद यह कार्रवाई की गई है। निर्वाचन कार्यों में लापरवाही पर आगे भी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
