सीसीआर में गोष्ठी आयोजित, सर्कल और जोनल पुलिस ऑफिसर हुए शामिल
– सोमवती अमावस्या स्नान पर्व पर अपने अनुभवों को साझा करते हुए दिए गए महत्वपूर्ण टिप्स
– इस अति महत्वपूर्ण स्नान पर्व को कोई भी पुलिस अधिकारी हल्के में न ले – आईजी गढ़वाल
हरिद्वार। आईजी गढ़वाल करण सिंह नगन्याल आज 19.02.2022 को सोमवती अमावस्या स्नान पर्व की तैयारियों को परखने के लिए स्वयं मेला क्षेत्र हरिद्वार पहुंचे।
एसएसपी हरिद्वार के साथ मेला कंट्रोल (CCR) में उपस्थित सभी पुलिसऑफिसर (G.O’s) की मीटिंग आयोजित कर पूर्व के मेले के दौरान हुई गलतियों से सबक सीखने एवं इस मेले में बरते जाने वाले आवश्यक दिशा – निर्देशों को सावधानीपूर्वक पालन करने एवं ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने पर जोर दिया।
जोन एवं सेक्टर प्रभारी आपस में उच्चतम स्तर का समन्वय बनाते हुए यातायात एवं भीड़ का आंकलन कर समय-समय पर अवगत कराते रहेंगेl कंट्रोल रूम प्रभारी लगातार round-the-clock चौकस रहें। नो पार्किंग जोन समेत कहीं भी अनावश्यक रूप से वाहनों को पार्क नहीं होने देना है। पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा गोष्ठी के बाद हर की पैड़ी क्षेत्र में स्थलीय भ्रमण कर, भीड़ का जायजा लेने के बाद मां गंगा आरती में शामिल हुए।