हरिद्वार- चंडी चौदस के अवसर पर नील पर्वत स्थित सिद्ध स्थल मां चंडी देवी मंदिर में हवन यज्ञ कर विश्व कल्याण की कामना की गई। महंत रोहित गिरी महाराज ने मां चंडी देवी की विशेष आराधना कर श्रद्धालु भक्तों को प्रसाद वितरित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मां चंडी देवी मंदिर आने वालों भक्तों की सभी मनोकामनाएं माता पूर्ण करती हैं। मां की आराधना व्यक्ति को सुख समृद्धि प्रदान कर उसका जीवन भवसागर से पार लगाती है। जग की अधिष्ठात्री देवी मां भगवती समस्त संसार की आसुरी शक्तियों से रक्षा करती है। अनादि काल से माता अपने आशीर्वाद से जग का कल्याण कर रही है। श्रद्धा पूर्वक की गई मां की आराधना कभी निष्फल नहीं जाती और साधक को मनोवांछित मनोरथ की प्राप्ति होती है। महंत रोहित गिरी महाराज ने कहा कि समस्त सृष्टि को अलौकिक ऊर्जा प्रदान करने वाली मां भगवती का स्वरूप दिव्य और वंदनीय है। जिनके दर्शन मात्र से ही व्यक्ति के कल्याण का मार्ग प्रशस्त हो जाता है। इसलिए जो श्रद्धालु भक्त मां के शरणागत हो जाता है। वह मां की कृपा का पात्र बन जाता है।
इस अवसर पर पंडित पंकज रतूड़ी, पंडित देशवाल शास्त्री, पंडित राजेश कुकशाल, पंडित नवल किशोर, पंडित अमित बेलवाल, पंडित रोहित डबराल, पंडित मनमोहन कंडवाल, विशाल कश्यप, सुनील कश्यप, मोहित राठौर, पंडित बैजनाथ भट्ट, अवनीश त्रिपाठी, त्रिलोक शर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त उपस्थित रहे।
चंडी चौदस पर मां चंडी देवी मंदिर में की गई विशेष पूजा आराधना
By
Posted on