दन्या, अल्मोड़ा। वैष्णवी होम स्टे, दन्या में “नशा नहीं, रोजगार दो” विषय पर एक दिवसीय जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पी. सी. तिवारी ने कहा कि आज लोकतंत्र में जनता जनप्रतिनिधियों का चुनाव बुनियादी सुविधाओं जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए करती है, लेकिन दुर्भाग्यवश आज हर गांव में रोजगार के स्थान पर नशा परोसा जा रहा है। उन्होंने चेताया कि यदि समय रहते जनता ने जागरूकता नहीं दिखाई तो इसके गंभीर परिणाम भविष्य में देखने को मिल सकते हैं।

गोष्ठी में उत्तराखंड छात्र संगठन की संयोजक भावना पांडे ने छात्रों से एकजुट होकर अपने हक के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया। छात्रा आशा ने युवाओं से अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने की अपील की, वहीं दन्या महाविद्यालय की छात्रा सोना खनी ने कॉलेज से जुड़ी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया।
कार्यक्रम में चंद्रमणि भट्ट, राम सिंह, किशन सिंह, बसंत खनी, शिव दत्त पांडे, बसंत राम, छात्रा कविता, हिमानी और छात्र गोकुल डसीला ने भी अपने विचार साझा किए।
गोष्ठी का संचालन दन्या महाविद्यालय की छात्रा हेमा जोशी ने किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को नशे के विरुद्ध जागरूक कर उन्हें रोजगार की ओर प्रेरित करना रहा।
