डीएम ने क्या जारी किए हैं आदेश और आमजन से अपील, पढ़ें
हल्द्वानी। हल्द्वानी में बावल के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया। गुरुवार रात नौ बजे जिलाधिकारी वंदना सिंह ने इसके आदेश किए। कर्फ्यू के दौरान लोगों के बाहर निकलने पर पाबंदी रहेगी। शहर में कर्फ्यू के दौरान सिर्फ अस्पताल और दवा की दुकानें ही खुलेंगी।
जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कहा कि हल्द्वानी नगर के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू रहेगा। उन्होंने कहा कि यह आदेश शासकीय सेवक, पुलिसकर्मी, सशस्त्रत्त् बल पर लागू नहीं होगा। जिलाधिकारी ने बताया कि थाना वनभूलपुरा क्षेत्र में पूर्व में चिह्नित स्थल से अतिक्रमण हटाये जाने के दौरान हुई विरोध, पथराव व आगजनी की घटना को देखते हुए यह आदेश जारी किया गया है। घटना के बाद से क्षेत्र में कानून व शांति व्यवस्था को खतरा उत्पन्न होने के साथ-साथ मानव जीवन व लोक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने का संकट व भय बना हुआ है। हल्द्वानी कुमाऊं मंडल का महत्वपूर्ण नगर होने के साथ ही संवेदनशील है।
आम जनता को संबोधित जिलाधिकारी वंदना के कहा कि अभी ऐसी परिस्थितियां नहीं हैं और न ही संभव है कि इस आदेश की पूर्व सूचना प्रत्येक व्यक्ति को दी जा सके। आदेश से पीड़ित व्यक्ति धारा 144 (5) के तहत न्यायालय में आवेदन प्रस्तुत कर सकेगा। अत्यंत विशेष परिस्थितियों में संतुष्ट होने पर आवेदक को किसी भी लागू शर्तों से छूट दी जाएगी। आदेश के उल्लंघन पर आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।
कर्फ्यू के दौरान हल्द्वानी में यह सख्ती रहेगी लागू
● कोई भी व्यक्ति अति आवश्यक कार्य (मेडिकल इत्यादि) को छोड़कर घर से बाहर नहीं निकलेगा।
● सभी व्यावसायिक संस्थान, दुकानें, उद्योग इत्यादि पूरी तरह से बन्द रहेंगे।
● हल्द्वानी नगर क्षेत्र में केवल हॉस्पिटल व मेडिकल दुकानें खुली रहेंगी।
इन सुविधाओं पर रहेगी छूट
● यह आदेश शासकीय सेवक, पुलिस कर्मी, सशस्त्रत्त् बल पर लागू नहीं होगा।
● अति आवश्यक कार्यों के लिए ही नगर मजिस्ट्रेट, हल्द्वानी की अनुमति से यातायात की अनुमति रहेगी।
डीएम ने क्या कहा-
किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। हमारे पास वीडियो रिकॉर्डिंग से लेकर उपद्रवियों के अनेक इनपुट हैं, उन सबको एकत्र किया जा रहा है। नुकसान की भरपाई उन्हीं उपद्रवियों से की जाएगी। जानकारी जुटाने के लिए उपद्रवियों के पोस्टर भी जारी किए जाएंगे। पुलिस और प्रशासन ने धैर्य का परिचय दिया है। अतिक्रमण पर हमारा अभियान रुकने वाला नहीं है। – वंदना सिंह, जिलाधिकारी, नैनीताल
हल्द्वानी में कर्फ्यू के दौरान सिर्फ अस्पताल और दवा की दुकानें ही खुलेंगी
By
Posted on