हरिद्वार
ऑपरेशन मर्यादा: हरिद्वार पुलिस का तीर्थस्थल की गरिमा बनाए रखने के लिए सख्त कदम
हरिद्वार। चारधाम यात्रा की व्यवस्था को सुचारु बनाने और तीर्थनगरी की मर्यादा को बनाए रखने के उद्देश्य से हरिद्वार पुलिस ने “ऑपरेशन मर्यादा” के तहत हरकी पैड़ी क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की। इस विशेष अभियान के तहत 66 भिक्षुकों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ भिक्षावृत्ति निषेध अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया।
नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में पुलिस ने उन भिक्षुकों को निशाना बनाया जो शारीरिक रूप से सक्षम होते हुए भी जबरन यात्रियों से भीख मांगते थे और अमर्यादित आचरण करते थे। यह कदम हरिद्वार को स्वच्छ, सुरक्षित और श्रद्धालुओं के लिए सहज बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर चली इस कार्रवाई में पुलिस टीम ने तीर्थक्षेत्र की मर्यादा भंग करने वालों के प्रति सख्ती दिखाई। सभी गिरफ्तार भिक्षुकों को न्यायालय में पेश किया गया।
नगर कोतवाल रितेश शाह ने कहा कि धार्मिक स्थलों की गरिमा को ठेस पहुँचाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस ऐसी गतिविधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करती रहेगी।
इस अभियान में एसएसआई वीरेन्द्र चन्द रमोला, एसआई संजीत कण्डारी, एसआई ऋषिकांत पटवाल, एसआई हाकम सिंह, एसआई निशा सिंह, हेड कांस्टेबल संजय पाल और कांस्टेबल मान सिंह, भूपेन्द्र गिरी, खूशी राम, नितिन रावत, अमित भट्ट, सौरभ नौटियाल आदि शामिल रहे।
हरिद्वार पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था की जानकारी तुरंत पुलिस को दें ताकि तीर्थस्थलों की शांति और गरिमा बनी रहे।
