राष्ट्रीय कुश्ती एकता विराट दंगल ने किया ज्वालापुर में कुश्ती का आयोजन
हरिद्वार। ज्वालापुर स्थित बाल्मीकि बस्ती में राष्ट्रीय कुश्ती एकता विराट दंगल समिति की ओर से युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए कुश्ती का आयोजन किया गया। कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक रवि बहादुर ने कहा कि युवाओं को अवैध नशे के खीलाफ अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करना चाहिए। अवैध नशे के कारण युवा बरबादी की तरफ बढ़ रहा है। जिसके कारण घर, समाज का विघटन हो रहा है। कहा कि युवाओं के लिए कुश्ती जैसे आयोजन करना एक अच्छी पहल है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से अन्य युवाओं को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच मिलता है। कुश्ती में पहलवान अपना दमखम दिखा रहे हैं। सरकार को भी इस प्रकार के आयोजनों में मदद करनी चाहिए। कुश्ती प्रतियोगिता के आयोजकों ने बताया कि हरिद्वार जिले के साथ साथ मुजफ्फरनगर, रोहतक, शामली, सहारनपुर, यमुनानगर आदि से भी पहलवान दंगल में अपना दमखम दिखा रहे। दंगल का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना है। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य नदीम अली, पार्षद जफर अब्बासी, पार्षद मन्नू रियाज, हाजी परवेज, सतेंद्र चौहान, कुलबीर पहलवान, गोल्ड मेडलिस्ट संजय पहलवान, रोबिन पहलवान, कार्तिक पहलवान, रोहित पहलवान, विनय पहलवान, संदीप पहलवान, विक्रम पहलवान, टाइगर पहलवान, काला पहलवान, कादिर गंजी पहलवान, महरूफ सलमानी आदि उपस्थित थे।