नैनीताल के वीरभट्टी पहुंचे सीएम ने रामनगर के पुल और जमरानी बांध की स्वीकृति के लिए पीएम को जताया धन्यवाद
(कमल जगाती)
नैनीताल। उत्तराखण्ड में नैनीताल के वीरभट्टी पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं समेत अन्य लोगों को विश्वभर से आ रहे इन्वेस्टमेंट (निवेश) का फायदा मिलेगा। मुख्यमंत्री ने रामनगर के पुल और जमरानी बांध की स्वीकृति के लिए पी.एम.को धन्यवाद दिया।
सी.एम.ने छात्रों के सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने के बाद अलग अलग संगठनों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी।
नैनीताल के वीरभट्टी में पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार के वार्षिकोत्सव के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी, केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट, विधायक सरिता आर्या, विधायक राम सिंह केड़ा और कई विशिष्ट अतिथि पहुंचे। मुख्यमंत्री ने सवेरे 11:30 बजे दुर्गापुर स्थित स्कूल पहुंचकर सौ फीट ऊंचे राष्ट्र ध्वज का उद्घाटन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित भवन का उद्घाटन कर स्कूली बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों को देखा। मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनके इन्वेस्टमेंट लाने को लेकर विश्वभर के दौरे से ऊत्तराखण्ड के पहाड़ी क्षेत्र को लाभ मिलेगा। इससे यहां के लोगों को रोजगार और अन्य फ़ायदा मिलेगा। बता दें कि मुख्यमंत्री और उनकी टीम ने पिछले दिनों ब्रिटेन, दुबई, मुम्बई, बंगलोर आदि जगहों का दौरा कर इन्वेस्टरों से मुलाकात की थी। सरकार ने इन्हें आकर्षित करने के लिए रोड शो भी किये थे। इसके बाद सरकार को विश्वभर से लगभग 84,000 करोड़ रुपये के निवेश से पहाड़ों और यहां के बेरोजगार युवाओं को प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से फायदा मिलेगा। मुख्यमंत्री ने रामनगर के पुल और जमरानी बांध की स्वीकृयी के लिए प्रधानमंत्री का सुक्रिया करते हुए कहा कि इससे बहुत लोगों को फायदा मिलेगा।