चमोली/उत्तरकाशी/रुद्रप्रयाग/टिहरी/पौड़ी
चमोली में बारात की कार खाई में गिरी, पांच की दर्दनाक मौत
चमोली। जिले के बिरही-निजमूला मोटर मार्ग पर शुक्रवार रात एक दर्दनाक हादसे में बारातियों से भरी कार खाई में जा गिरी, जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और खराब मौसम के बावजूद रेस्क्यू कर शवों को खाई से बाहर निकाला। घटना से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार शाम चमोली के मंगलौरी गांव से एक बारात निजमूला के पगना गांव जा रही थी। इसी दौरान बारात में शामिल पांच लोग एक कार में सवार होकर बिरही की ओर निकले। बिरही से करीब 10 किलोमीटर आगे कार अचानक अनियंत्रित होकर लगभग डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी और बिरही गंगा नदी में समा गई। दुर्घटना की सूचना पर चमोली थाना पुलिस, एसडीआरएफ और अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचे।
सीओ मदन सिंह बिष्ट ने बताया कि खराब मौसम और अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू अभियान बेहद चुनौतीपूर्ण रहा। खाई में कार के गिरने के बाद शवों को खड़ी चट्टान से सड़क तक लाना कठिन कार्य था, लेकिन टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी शवों को बाहर निकाल लिया। हादसे में जान गंवाने वालों में दो की पहचान हो चुकी है—46 वर्षीय सुरेंद्र लाल पुत्र लालू और 50 वर्षीय सुरेंद्र लाल पुत्र माधो के रूप में। बाकी तीन मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
डीएम चमोली संदीप तिवारी ने बताया कि हादसा तेज आंधी और बारिश के दौरान हुआ, जिससे सड़क पर फिसलन और दृश्यता में कमी आ गई थी। प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता प्रदान करने की बात कही गई है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने अधिकारियों से फोन पर जानकारी ली और पीड़ित परिवारों को शीघ्र मदद पहुंचाने व हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं। पुलिस दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच कर रही है।
