अब न्यूनतम किराया हुआ 10 रुपये, यात्रियों को बड़ी राहत
देहरादून। उत्तर रेलवे ने लोकल पैसेंजर यात्रियों को राहत देते हुए अब पुराने स्लैब का किराया लागू कर दिया है। रेलवे ने रात 12:00 से नया किराया अपडेट कर दिया है। इसके कारण पैसेंजर ट्रेनों के किराये में 50 प्रतिशत की कमी आई है।
रेलवे इस फैसले से रेल यात्रियों को राहत मिलेगी। अब सहारनपुर जाने के लिए पैसेंजर ट्रेन में 35 रुपये के स्थान पर 15 रुपये का टिकट मिलेगा जबकि मुरादाबाद का 65 रुपये के स्थान पर 35 रुपए का टिकट मिलेगा।
वर्ष 2019 में कोरोना काल के दौरान रेलवे के दौरान सभी एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को बंद कर दिया था, वहीं 2020 में कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों को जीरो लगाकर मेल एक्सप्रेस के रूप में चलाया था और 3 गुना किराया बढ़ गया था। अब दोबारा न्यूनतम किराया 10 रुपये हो गया है। पहले लक्सर से डोसनी का किराया 20 रुपये था अब किराया 10 रुपये हो गया है।
देहरादून का 45 से 20, हरिद्वार का 30 से 10, ऋषिकेश का 35 से 15, ज्वालापुर का 30 से 10, पथरी का 20 से 10, रायवाला का 30 से 10, डोईवाला का 35 से 20, चुड़ियाला का 30 से 10, रुड़की रेलवे स्टेशन का 30 से 10, बलिया खेड़ी रेलवे स्टेशन का 35 से 15, नजीबाबाद रेलवे स्टेशन का 30 से 10 धामपुर रेलवे स्टेशन का 45 से 25, मुरादाबाद रेलवे स्टेशन का 65 से 35, स्योहारा रेलवे स्टेशन का 50 से 25, नगीना रेलवे स्टेशन का 40 से 20 रुपए पुराने स्लैब में हो गया है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि कई रेलवे स्टेशन पर सिस्टम देरी से पुराने स्लैब के अनुसार किराया ले रहा था। अब धीरे-धीरे सभी रेलवे स्टेशनों पर पुराने स्लैब के अनुसार सिस्टम ने किराया लेना शुरू कर दिया है।
कोरोनाकाल के दौरान बढ़ाया यात्री किराया रेलवे ने घटाया
By
Posted on