हल्द्वानी
फ्लैट खरीदने के नाम पर पीसीएस अधिकारी से धोखाधड़ी, ठेकेदार व बैंक अफसरों पर मुकदमा
हल्द्वानी। हल्द्वानी में फ्लैट खरीदने के नाम पर एक पीसीएस अधिकारी के साथ धोखाधड़ी का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित अधिकारी बीएल फिरमाल ने ठेकेदार और कुछ बैंक अधिकारियों पर साजिश रचकर करोड़ों की ठगी का आरोप लगाया है। फिरमाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वर्ष 2017 में सुभाषनगर निवासी ठेकेदार धनंजय गिरी से उनका संपर्क हुआ। ठेकेदार ने दमुवाढूंगा बंदोबस्ती क्षेत्र में बहुमंजिला भवन बनाने की योजना बताई और तीसरी मंजिल पर स्थित फ्लैट उन्हें बेचने की बात कही।
फिरमाल ने 31 अक्तूबर 2017 को फ्लैट का सौदा तय कर बयाना भी दे दिया। लेकिन जांच में सामने आया कि जिस जमीन पर फ्लैट बना था, उसे गिरवी रखकर ठेकेदार ने कुछ बैंक अधिकारियों की मिलीभगत से लोन ले लिया। जब अधिकारी को इसका पता चला तो उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के माध्यम से शिकायत दर्ज करवाई। काठगोदाम थाना प्रभारी पंकज जोशी के अनुसार ठेकेदार धनंजय गिरी व बैंक के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
