



वार्ड को नशा मुक्त करने का लिया फैसला, नशा बिक्री करते पकड़े जाने पर करेंगे कार्यवाई
कौलागढ़। स्मार्ट वार्ड 31 कौलागढ़ में अवैध शराब और स्मैक के अवैध कारोबार को बंद करने के लिए सभी वार्ड के लोगों ने हुंकार भरी। जनसभा कर निर्णय लिया कि कोई भी व्यक्ति नशे का अवैध कार्य करते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कार्यवाई की जाएगी। समाजसेवक सागर गुरूँग ने बताया कि वार्ड कौलागढ़ को नशा मुक्त किया जाएगा।
