द्वादश ज्योतिर्लिंगों में प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से क्षेत्र के लोगों में उत्साह, विकास को गति मिलने की उम्मीद
अल्मोड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जागेश्वर धाम पहुंचने को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। पीएम के कार्यक्रम के केंद्र बिंदु के आधार पर मंदिर समिति ने भी अपनी ओर से कार्यक्रम तय किए हैं। मंदिर समिति की मानें तो पीएम जागेश्वर धाम मंदिर परिसर में 10 मिनट तक अलग-अलग मंदिरों में पूजा-अर्चना करेंगे। पांच मिनट की परिक्रमा का भी पीएम का कार्यक्रम है, जबकि सात मिनट तक वह यहां साधना करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी 12 अक्तूबर को द्वादश ज्योतिर्लिंगों में प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में 22 मिनट तक रहेंगे। सर्वप्रथम 11 पंडित स्वस्ति वाचन कर पीएम का स्वागत करेंगे। इसके बाद दो मुख्य जागेश्वर मंदिर में छह मिनट की पूजा होगी। दो-दो मिनट की अन्य मंदिरों में पूजा-अर्चना कराई जाएगी। पंडितों के मुताबिक, परिक्रमा के लिए पांच मिनट का समय रखा गया है। संभवत पीएम सात मिनट तक साधना कर सकते हैं। मंदिर परिसर में कुल 22 मिनट का कार्यक्रम बनाया गया है। पीएम को पूजन कराने वाले सभी पंडित कुर्ता, धोती, वास्कट और टोपी पहने हुए होंगे। हालांकि परिधानों का रंग तय नहीं है।