500 से अधिक मेडिकल स्टोरों पर पुलिस के ताबड़तोड़ छापे
हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के अंतर्गत हरिद्वार जिला पुलिस बुधवार को एक्शन में दिखी। पुलिस ने जिलेभर में छापे मारे। 500 से अधिक मेडिकल स्टोरों की जांच की गई और अनियमितता मिलने पर 86 मेडिकल स्टोरों पर ताले लगाकर बंद कर दिए। पुलिस की छापेमारी से हड़कंप मचा है। मेडिकल स्टोरों पर नशीले इंजेक्शन, फर्जी डिग्री से मेडिकल संचालन की सूचना मिली थी।
एसएसपी अजय सिंह ने बुधवार को जनपदभर में पुलिस की टीमें बनाई। कई लाइसेंस धारकों के नाम पर दूसरे लोग मेडिकल स्टोर चलाते मिले। पुलिस ने ऐसे मेडिकलों को बंद करवा दिया।
लाइसेंस किसी का और कोई चला रहा था मेकिडकल
यहां की गई छापामारी
शहर कोतवाली, रानीपुर, सिडकुल थाना, बहादराबाद, ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र,पथरी, श्यामपुर और रुड़की, कलियर, मंगलौर, भगवानपुर, खानपुर, लक्सर में अलग-अलग टीमों ने कार्रवाई की। पुलिस की छापे से मेडिकल स्टोर बंद हो गए। संचालक फरार हो गए।