हरिद्वार
हरिद्वार: भिक्कमपुर में मोबाइल चोरी के दौरान हत्या, आरोपी की तलाश में पुलिस
हरिद्वार। लक्सर क्षेत्र के भिक्कमपुर गांव में मोबाइल चोरी के दौरान हुई वारदात में एक ग्रामीण की मौत हो गई। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है। घटना शनिवार देर रात की है, जब 48 वर्षीय राजेश पुत्र सुक्के सिंह अपने घर में सो रहे थे। आधी रात के बाद एक चोर उनके घर में घुसा और तकिए के नीचे रखा मोबाइल फोन चुरा लिया। आहट होने पर राजेश की नींद खुल गई और उन्होंने चोर को पकड़ने की कोशिश की।
इस दौरान चोर ने अपने पास मौजूद सरिये से राजेश के सिर पर कई वार किए, जिससे वे गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। शोर सुनकर परिवार और पड़ोसी मौके पर पहुंचे। घायल अवस्था में राजेश ने परिजनों को बताया कि गांव का ही युवक दीपक मोबाइल चोरी कर रहा था। इसके बाद परिजन और ग्रामीण उन्हें नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां से हालत नाजुक होने पर रुड़की अस्पताल रेफर किया गया।
रुड़की ले जाते समय रास्ते में ही राजेश ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाली रुड़की प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने बताया कि राजेश के भतीजे शुभम कुमार की तहरीर पर आरोपी दीपक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर वारदात की पूरी सच्चाई सामने लाई जाएगी।
