हल्द्वानी
हल्द्वानी: मेडिकल एडमिशन के नाम पर केरल के व्यापारी से ₹20.10 लाख की ठगी, पुलिस जांच शुरू
हल्द्वानी में एडमिशन रैकेट का खुलासा! भतीजे को मेडिकल सीट दिलाने के झांसे में आकर केरल के व्यापारी गोपालन राधाकृष्णन से 20.10 लाख रुपये की ठगी। ठग ने तीन खातों में पैसे ट्रांसफर कराए। एसपी सिटी ने सीओ को सौंपी जांच।
हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में मेडिकल कॉलेज (Medical College Admission) में दाखिला दिलाने के बहाने एक बड़े ठगी रैकेट का मामला सामने आया है। केरल के एक व्यापारी को झांसे में लेकर ठग ने उनसे कुल 20.10 लाख रुपये की मोटी रकम ऐंठ ली। ठगी का शिकार हुए व्यापारी ने हल्द्वानी पहुंचकर पुलिस से इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है।
केरल के अलेप्पी जिले के मुलाइथरा निवासी गोपालन राधाकृष्णन ने हल्द्वानी पुलिस को शिकायत दी कि हल्द्वानी के एक व्यक्ति ने उनके भतीजे को मेडिकल सीट दिलाने का झूठा वादा किया। विश्वास में आकर राधाकृष्णन ने ठग द्वारा बताए गए तीन अलग-अलग बैंक खातों में कुल 20 लाख 10 हजार रुपये की धनराशि ट्रांसफर कर दी। पैसा मिलते ही आरोपी का मोबाइल फोन अचानक बंद हो गया, जिसके बाद उन्हें ठगी का एहसास हुआ।
धोखाधड़ी का शिकार होने के बाद गोपालन राधाकृष्णन तुरंत हल्द्वानी पहुंचे और एसपी सिटी मनोज कत्याल से मुलाकात की। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह एक राजनीतिक दल से भी जुड़े हुए हैं। व्यापारी ने मांग की है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए और उनकी ठगी गई रकम वापस दिलाई जाए। हल्द्वानी पुलिस ने इस गंभीर मामले का संज्ञान लिया है।
एसपी सिटी मनोज कत्याल ने इस पूरे प्रकरण की जांच की जिम्मेदारी सीओ सिटी को सौंप दी है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी को पकड़ा जाएगा। मेडिकल सीटों (Medical Seats) के नाम पर इस तरह की ठगी के मामले देश भर में बढ़ रहे हैं।
