हल्द्वानी
सड़क हादसे में गर्भवती नवविवाहिता की मौत, पति की हालत नाजुक
हल्द्वानी। हल्द्वानी-रामपुर हाईवे पर शनिवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में चार महीने की गर्भवती नवविवाहिता ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि उनके पति की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतका की पहचान वनभूलपुरा लाइन नंबर 17 निवासी 20 वर्षीय काशिफा के रूप में हुई है, जिनका निकाह चार नवंबर 2024 को यूसुफ अंसारी से हुआ था। हादसे के समय दोनों रोजे से थे और बिलासपुर में एक रिश्तेदारी में जा रहे थे।
हादसा शनिवार को रामपुर हाईवे पर बेलबाबा के पास हुआ, जब तेज रफ्तार कार ने पीछे से उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में काशिफा और उनके पति यूसुफ गंभीर रूप से घायल हो गए। साथ ही, कार सवार तीन लोगों को भी चोटें आईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना के बाद कार सवार ही घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचे।
शनिवार देर शाम काशिफा की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी, जिसके बाद उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दुखद घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। काशिफा की मौत ने पूरे परिवार को झकझोर दिया, क्योंकि वह चार महीने की गर्भवती थी और परिवार में नए मेहमान के आगमन की खुशियां चल रही थीं।
काशिफा के पति यूसुफ की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है और वह अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं। उधर, कार सवार तीन घायलों का भी उपचार जारी है।
पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि अभी तक मामले में किसी पक्ष से तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने पूरे इलाके में गम का माहौल पैदा कर दिया है और स्थानीय लोग परिवार के प्रति संवेदनाएं जता रहे हैं।
