हरिद्वार
57वां श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव: हरिद्वार में तैयारियां जोरों पर, गऊ घाट पर विशेष बैठक
हरिद्वार। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की भव्य तैयारियां इस समय अंतिम चरण में हैं। हरकी पैड़ी के समीप स्थित पावन गऊ घाट पर आयोजन समिति की विशेष बैठक हुई, जिसमें 57वें महोत्सव की रूपरेखा और कार्यक्रम तय किए गए।
संयोजक राजू वधावन ने बताया कि इस बार का आयोजन पहले से अधिक भव्य होगा। राधा-कृष्ण की अलौकिक झांकियां और भव्य रामदरबार मुख्य आकर्षण रहेंगे। देशभर से आने वाले कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को भक्ति के रंग में रंग देंगे। उप संयोजक गोपाल कृष्ण गुलाटी ने बताया कि इस आयोजन की शुरुआत ब्रह्मलीन महंत ब्रह्मपुरी महाराज के हाथों हुई थी, जो अब 57 वर्षों की गौरवशाली परंपरा बन चुकी है।
बैठक में महोत्सव के संचालन के लिए जिम्मेदारियां तय की गईं और व्यवस्थाओं की समीक्षा हुई। कोषाध्यक्ष सतीश उर्फ काका, उप कोषाध्यक्ष पंकज लाली, निदेशक गोपाल मोती, प्रेम कुमार, अरविंद बबली सहित कई पदाधिकारियों ने सुझाव दिए। पार्षद सुमित चौधरी, कमल खड़का, नीटू वधावन, सुमित शर्मा, आशीष शर्मा, कालू वर्मा समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अंत में समिति ने सभी श्रद्धालुओं से सपरिवार महोत्सव में शामिल होने की अपील की, ताकि वे इस पावन अवसर पर श्रीकृष्ण भक्ति का आनंद ले सकें और इस ऐतिहासिक आयोजन के साक्षी बनें।
