हल्द्वानी
हल्द्वानी में जनसुविधा शिविर, नागरिकों की समस्याओं का हुआ समाधान
हल्द्वानी। जिलाधिकारी वंदना के निर्देशानुसार नगर निगम क्षेत्र में नागरिकों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए वार्डवार जनसुविधा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को वार्ड संख्या 41 के समरथ गार्डन बैंकट हॉल तथा वार्ड संख्या 42 के रघुनाथ बैंकट हॉल में शिविर आयोजित किए गए।

शिविरों में बड़ी संख्या में नागरिक पहुंचे और अपनी व्यक्तिगत व क्षेत्रीय समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा। मौके पर ही विद्युत पोल लगाने, झुके हुए पोलों की मरम्मत, स्ट्रीट लाइट लगाने, सड़क सुधार, राशन कार्ड से नाम हटाने व पृथक राशन कार्ड बनाने जैसी शिकायतों का निस्तारण किया गया।
आधार सेवा केंद्र के माध्यम से कुल 36 आधार कार्ड बनाए और संशोधित किए गए। विद्युत विभाग से जुड़ी 4 शिकायतों का समाधान किया गया। पूर्ति विभाग को 7 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें बीपीएल कार्ड व अलग राशन कार्ड बनाने की मांग प्रमुख रही। वहीं, यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) के तहत विवाह पंजीकरण के लिए 16 आवेदन प्राप्त हुए। स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए 12 आवेदन आए, जिन पर नगर निगम ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।
नागरिकों ने इस पहल को सराहनीय और उपयोगी बताया। शिविर में नगर आयुक्त ऋचा सिंह, वार्ड पार्षद चन्द्र प्रकाश व धीरज पाण्डे, समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
नगर आयुक्त ने बताया कि बुधवार 27 अगस्त को वार्ड संख्या 39 में कालाढूंगी विधायक आवास और वार्ड संख्या 40 में रामलीला मैदान, ऊंचा पुल में शिविर आयोजित होंगे। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविरों का लाभ उठाएं।
