हरिद्वार। रेलवे ने देहरादून से आने और जाने वाली ट्रेनों के समय में बदलाव कर दिया है। नई समय सारिणी रविवार से लागू हो जाएगी। अधिकांश सवारी गाड़ियों के स्टेशन पर पहुंचने और रुकने के बाद आगे रवाना होने के समय में बदलाव किया गया है। आज 30 सितंबर रात 12 बजे से नया टाइम टेबल लागू हो गया है। मुरादाबाद, देहरादून और मुरादाबाद, सहारनपुर रूट की 20 से अधिक ट्रेन भी अब इसके मुताबिक बदले हुए समय पर चलेंगी।
ऋषिकेश से हरिद्वार पैसेंजर पुराने समय से 5 मिनट पहले चलेगी। नजीबाबाद से कोटद्वार का समय 30 मिनट आगे बढ़ गया है। पीलीभीत से शाहजहांपुर और शाहजहांपुर से पीलीभीत मिनट पहले चलेंगी। रामनगर से मुरादाबाद, मुरादाबाद से रामपुर एक्सप्रेस का 40 मिनट और काठगोदाम से देहरादून नैनी जन शताब्दी एक्सप्रेस का समय 10 मिनट आगे बढ़ाया गया है। मुरादाबाद संभल हातिम सराय डेमू पुराने समय के 10 मिनट पहले चलेगी। अलीगढ़ गजरौला गजरौला एक्सप्रेस के समय में भी 5 मिनट देरी की गई है। नजीबाबाद कोटद्वार के बीच 3 अन्य ट्रेनो का समय भी दस मिनट आगे बढ़ाया गया है।
देहरादून से अमृतसर जाने वाली लाहौरी एक्सप्रेस पहले शाम को सात बजकर पांच मिनट पर चलती थी। जो अब 25 मिनट देरी से 7 बजकर 30 मिनट पर रवाना होगी। सप्ताह में अलग-अलग दिन देहरादून से ओखा जाने वाली उत्तरांचल एक्सप्रेस, उज्जैन जाने वाली उज्जैनी और इंदौर जाने वाली इंदौरी एक्सप्रेस पहले 5.50 बजे चलती थी। जो अब पांच मिनट देरी से पांच बजकर 55 मिनट पर चलेंगी। ये तीनों ट्रेनें सप्ताह में अलग अलग दिन चलती हैं।
इसी तरह आने वाली ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया है। सूबेदारगंज से आने वाली लिंक एक्सप्रेस पहले तीन बजकर 15 मिनट पर देहरादून पहुंचती थी, जो दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर आएगी। उज्जैन से देहरादून आने वाली उज्जैनी, इंदौर से देहरादून आने वाली इंदौरी और ओखा से देहरादून आने वाली उत्तरांचल एक्सप्रेस पहले शाम सात बजकर 45 मिनट पर देहरादून पहुंचती थी। जो अब शाम 7 बजकर 20 मिनट पर पहुंचेगी वाराणासी से देहरादून आने वाली जनता एक्सप्रेस पहले सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर देहरादून पहुंचती थी, जो अब दस मिनट देरी से छह बजकर 35 मिनट पर पहुंचेगी।
जनता पांच दिन कैंसिल रहेगी
देहरादून से वाराणसी के बीच चलने वाली जतना एक्सप्रेस का संचालन दो अक्टूबर से सात अक्टूबर तक नहीं होगा। रेलवे ट्रेक पर मरम्मत कार्य के चलते ट्रेन कैंसिल की गई है। इसके चलते यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा और एडवांस में बुक की गई टिकट कैंसिल करनी पड़ेगी।
रेलवे ने देहरादून से आने और जाने वाली इन ट्रेनों का बदला समय, 30 सितंबर रात 12 बजे से नया टाइम टेबल लागू
By
Posted on