Connect with us

नैनीताल

पेपरलेस रजिस्ट्री कानून के विरोध में रामनगर टैक्स बार एसोसिएशन का प्रदर्शन

Published

on

रामनगर: राज्य सरकार द्वारा लागू किए गए पेपरलेस रजिस्ट्री के नए कानून की रामनगर टैक्स बार एसोसिएशन ने कड़ी आलोचना की है। अधिवक्ताओं का कहना है कि यह कानून उनके हितों को प्रभावित कर रहा है और उनके व्यवसाय पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। एसोसिएशन ने विरोध प्रदर्शन कर सरकार से इस कानून को वापस लेने की मांग की।

अधिवक्ताओं के हितों पर असर

रामनगर टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पूरन चंद्र पांडे ने कहा कि सरकार लगातार अधिवक्ताओं के हितों के विरुद्ध कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि पहले भी केंद्र सरकार ने इनकम टैक्स और जीएसटी से जुड़े कार्यों को पूरी तरह ऑनलाइन कर दिया था, जिससे अधिवक्ताओं को काफी नुकसान हुआ था। अब राज्य सरकार ने पेपरलेस रजिस्ट्री लागू कर अधिवक्ताओं, दस्तावेज लेखकों, आरायजनवीसों और मुंशियों के काम को भी प्रभावित करने का प्रयास किया है।

यह भी पढ़ें 👉  कैंची धाम मेले के लिए व्यापक तैयारी, 15 पार्किंग स्थल और सैकड़ों शटल वाहनों की व्यवस्था

सचिव गौरव गोला और उपाध्यक्ष प्रबल बंसल ने बताया कि ऑनलाइन प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी के चलते फर्जीवाड़े के मामले बढ़ रहे हैं। कई बार गलत दस्तावेज अपलोड किए जाने से रजिस्ट्री विवादित हो जाती है, जिससे आम जनता को भी परेशानी होती है।

यह भी पढ़ें 👉  हर महीने नहीं बढ़ेगा बिजली का बिल, ऊर्जा निगम का प्रस्ताव खारिज

कर चोरी और फर्जीवाड़े का खतरा

विरोध प्रदर्शन में शामिल अधिवक्ताओं ने यह भी कहा कि ऑनलाइन पद्धति से कर चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। सरकार की एजेंसियां भी यह मान रही हैं कि डिजिटल सिस्टम में कई खामियां हैं। फर्जी दस्तावेजों के जरिए कई लोग बेनामी संपत्तियों का हस्तांतरण कर रहे हैं, जिससे सरकार को भी राजस्व हानि हो रही है।

रोजगार पर संकट

अधिवक्ताओं का यह भी कहना है कि पेपरलेस प्रक्रिया के चलते दस्तावेज

GET IN TOUCH

संपादक: गुलाब सिंह
पता: हल्द्वानी, उत्तराखण्ड
दूरभाष: +91 9412960065
ई-मेल: [email protected]

Select Language

Advertisement

© 2023, CWN (City Web News)
Get latest Uttarakhand News updates
Website Developed & Maintained by Naresh Singh Rana
(⌐■_■) Call/WhatsApp 7456891860