हल्द्वानी
रामनगर की युवती को फेसबुक पर मुरादाबाद के युवक से प्यार, शादी का झांसा देकर हुआ बलात्कार
हल्द्वानी। रामनगर की युवती के साथ मुरादाबाद में दुष्कर्म की घटना हुई है। रामनगर में मुकदमा दर्ज होने के बाद मुरादाबाद पाकबड़ा थाना में ट्रांसफर किया गया है।
आरोपी ने फेसबुक पर युवती से दोस्ती की। इसके बाद युवती को पाकबड़ा बुला लिया और और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। इसके बाद युवक ने शादी करने से मना कर दिया। आरोपी सलमान मझोला थाना क्षेत्र के रहने वाला है। पाकबड़ा के थाना प्रभारी मोहित चौधरी ने बताया कि अभियोग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पीड़िता के बयान दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
