अल्मोड़ा। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने 20 नवंबर को होने वाले केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में जनपक्षी व क्षेत्रीय अस्मिता की रक्षा के लिए संघर्षरत शक्तियों से एकजुट होने का आह्वान किया है। उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी सी तिवारी ने कहा उनकी पार्टी ने राज्य की अवधारणा को साकार करने के लिए इस उपचुनाव में उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी डॉ आशुतोष भंडारी को समर्थन देने का फैसला किया ।
उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पी सी तिवारी, केंद्रीय प्रधान महासचिव प्रभात ध्यानी एवं केंद्रीय महासचिव नरेश नौड़ियाल ने एक संयुक्त बयान में कहा कि लंबे संघर्षों, 42 शहादतों व खटीमा, मसूरी, मुजफ्फरनगर के ज़ख्मों के बाद जो राज्य हमें मिला उसकी हालत किसी से छुपी नहीं है। इन 24 वर्षों में राज करने वाली यहां बनने वाली दिल्ली की कठपुतली सरकारों ने हमारे प्राकृतिक संसाधनों, जमीनों की निर्मम लूट की है। बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार चरम पर है। जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों पर लगातार कुठाराघात हो रहे हैं। कहीं मजदूरों, अधिवक्ताओं को गुंडा घोषित करने के प्रयास हुए हैं तो सचिवालय में नौकरशाहों से सवाल पूछने मात्र पर युवा नेता पर शर्मनाक ढंग से फ़र्ज़ी मुक़दमा दर्ज़ किया है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उपपा ने कहा कि यदि केदारनाथ की जनता इस उपचुनाव में जनपक्षी व क्षेत्रीय पार्टियों को अपना समर्थन देती है तो इस राज्य में एक बड़े राजनीतिक बदलाव की भूमिका तैयार हो सकती है।
