अल्मोड़ा/बागेश्वर/चंपावत/पिथौरागढ़
मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम वार्षिक कार्ययोजना की समीक्षा बैठक संपन्न हुई
पिथौरागढ़- जिलाधिकारी पिथौरागढ़ रीना जोशी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सीमांत क्षेत्र विकास योजना (एम बी डी पी) की कार्य योजना 2023_24 एवम 2024_25 व मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम वार्षिक कार्ययोजना 2024_25 एवम 2025_26 के कार्यों की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जनपद के खंड विकास अधिकारियो से उपरोक्त योजनाओं के संबंध में जानकारी लेते हुए उन्हें आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी वरुण चौधरी को निर्देश दिए कि एमबीडीपी कार्ययोजना अंतर्गत जो भी कार्य विकासखंड स्तर पर किए जाने है एक बार उनकी जांच कर योजना बनाकर आवश्यक कार्यवाही करें।इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी उक्त योजना से जनपद के पर्यटन स्थलों को विकसित करने, ट्रैकिंग रूट विकसित करने आदि निर्देश भी मुख्य विकास अधिकारी को दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद से पलायन न हो इस हेतु उन्होंने विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में सीडीओ वरुण चौधरी, पी डी डीआरडीए आशीष पुनेठा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एच एस ह्यांकी, मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक जुकरिया, मुख्य कृषि अधिकारी रितु टम्टा, डीपीआरओ समेत खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे ।
