देहरादून
ऋषिकेश हत्याकांड: दोस्त ने चाकू से गोदा, 32 वार! बदरीनाथ हाईवे पर जबरदस्त हंगामा
उत्तराखंड के ऋषिकेश में सनसनीखेज हत्याकांड। मुनिकीरेती में युवक की चाकू से 32 बार गोदकर हत्या। लोगों ने हत्यारों को फांसी देने की मांग करते हुए हाईवे जाम किया। मुख्य आरोपी गिरफ्तार।
ऋषिकेश। मुनिकीरेती क्षेत्र में शनिवार रात एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 30 वर्षीय युवक अजेंद्र की उसके ही दोस्त ने चाकू से निर्मम हत्या कर दी। मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों का आरोप है कि हमलावरों ने अजेंद्र पर कुल 32 बार चाकू से वार किए। इस नृशंस हत्या (Brutal Murder) के विरोध में रविवार को लोगों का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने हत्यारों को फांसी दिए जाने की मांग करते हुए बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग (Badrinath Highway) पर शव रखकर जाम लगा दिया।
घर से बुलाकर ले गया था दोस्त
मृतक अजेंद्र कंडारी मुनिकीरेती के शीशमझाड़ी क्षेत्र में सपरिवार रहता था। अजेंद्र के पिता रायचंद कंडारी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शनिवार शाम करीब 6:30 बजे उनका पड़ोसी अक्षय ठाकुर, अजेंद्र को घर से बुलाकर ले गया था। देर रात 10:38 बजे उन्हें फ़ोन से सूचना मिली कि अजेंद्र के साथियों ने उसके साथ मारपीट की है। परिजन जब अजेंद्र को लेकर एम्स (AIIMS) ऋषिकेश पहुंचे, तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। रायचंद ने बताया कि निजी अस्पताल में उन्हें देखते ही मुख्य आरोपी अक्षय ठाकुर अपने अन्य साथियों के साथ मौक़े से फरार हो गया था।
आक्रोशित लोगों ने किया हाईवे जाम
इस भयानक हत्याकांड के विरोध में रविवार को मुनिकीरेती में जबरदस्त हंगामा हुआ। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग इक्ट्ठा हुए और हत्यारों को तुरंत सख़्त सज़ा देने की मांग की। शाम होते-होते, लोगों ने बदरीनाथ हाईवे पर मृतक का शव रखकर जाम लगा दिया, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। पुलिस के समझाने और त्वरित कार्रवाई के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम खोला। इस विरोध प्रदर्शन ने उत्तराखंड में बढ़ते अपराध पर चिंता बढ़ा दी है।
मुख्य आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
मुनिकीरेती थानाध्यक्ष प्रदीप चौहान ने बताया कि मृतक के पिता रायचंद कंडारी की शिकायत पर मुख्य आरोपी अक्षय ठाकुर और सोनू समेत कुछ अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी अक्षय ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
