हरिद्वार
रुड़की: नशे में धुत युवक ने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या, वजह जानकर हैरान पुलिस
रुड़की। बुग्गवाला थाना क्षेत्र के गांव बंदरजूड़ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शनिवार देर शाम नशे में धुत एक युवक ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना तब हुई जब आरोपी ने पत्नी से बाइक की चाबी मांगी, लेकिन नशे की हालत देखते हुए पत्नी ने उसे देने से इनकार कर दिया। गुस्साए युवक ने बेरहमी से उसकी पिटाई की, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
बाइक की चाबी नहीं देने पर उतारा मौत के घाट
गांव बंदरजूड़ निवासी इरशाद (पुत्र सफाकत) शनिवार देर शाम शराब के नशे में घर पहुंचा। वह बाहर जाने के लिए पत्नी इसराना से बाइक की चाबी मांगने लगा। इसराना ने जब देखा कि उसका पति पूरी तरह नशे में है, तो उसने चाबी देने से इनकार कर दिया। इस बात से नाराज होकर इरशाद ने इसराना की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी।
फर्श पर सिर पटककर की हत्या
पास के लोगों ने जब इसराना को छुड़ाने की कोशिश की तो इरशाद ने उसका बाल पकड़कर सिर को जोर से फर्श पर पटक दिया। इस हमले से इसराना गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन और पड़ोसी उसे तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दहेज प्रताड़ना का भी आरोप
मृतका के परिजनों के अनुसार, इसराना की शादी 25 नवंबर 2021 को इरशाद के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करता था। परिजनों का कहना है कि उन्होंने अपनी हैसियत से ज्यादा दान-दहेज दिया था, लेकिन इसके बावजूद इरशाद इसराना पर दहेज के लिए लगातार दबाव बनाता था और मारपीट करता था।
नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज
इसराना के परिजन उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने बुग्गवाला थाने में आरोपी इरशाद समेत ससुराल पक्ष के नौ लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।
थानाध्यक्ष भगवान सिंह महर ने बताया, “आरोपी इरशाद को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अन्य आरोपियों के खिलाफ भी जांच जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”
इस घटना से गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी में है।
