हल्द्वानी
हल्द्वानी निगम बोर्ड बैठक में बवाल! पार्षदों का हंगामा, ‘वार्ड के विकास प्रस्ताव कहाँ?’
हल्द्वानी नगर निगम की तीसरी बोर्ड बैठक में पार्षदों ने वार्ड विकास से जुड़े प्रस्ताव शामिल न होने पर भारी नाराजगी जताई। उन्होंने बिजली, पानी, सड़क और सफाई की बदहाली पर तुरंत कार्रवाई की मांग की। पढ़ें 28 प्रस्तावों और नए आरोग्य केंद्रों की पूरी खबर।
हल्द्वानी। नगर निगम की शुक्रवार को आयोजित तीसरी बोर्ड बैठक हंगामेदार रही। नगर निगम सभागार में हुई बैठक में चर्चा के लिए कुल 28 प्रस्ताव रखे गए, लेकिन इन पर बात शुरू होने से पहले ही पार्षदों ने वार्ड विकास से जुड़े प्रस्तावों को शामिल न किए जाने पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई। पार्षदों ने आरोप लगाया कि बैठक में केवल निगम कार्यालय से जुड़े प्रस्तावों पर ही चर्चा हुई, जबकि उन्हें बैठक से पहले प्रस्ताव भेजने के लिए कहा तक नहीं गया। वार्डों में रहने वाले लोग बिजली, पानी, सड़क, सीवर और स्ट्रीट लाइट जैसी बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी से जूझ रहे हैं।
बदहाल सफाई व्यवस्था और अटके प्रस्तावों पर गुस्सा
पार्षदों ने निगम के कार्मिकों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए, जिसके चलते शहर की सफाई व्यवस्था बदहाल हो गई है। कई पार्षदों ने यह भी बताया कि स्थानीय पार्षद तक को सफाई कर्मचारी वार्ड में उपलब्ध नहीं हो रहे हैं। सबसे बड़ी नाराजगी इस बात पर थी कि पिछली बैठक में पास किए गए प्रस्तावों पर भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने जोर देकर कहा कि लोगों की समस्याओं के समाधान से जुड़े कामों को प्राथमिकता से किया जाना चाहिए, अन्यथा क्षेत्र विकास की दौड़ में पिछड़ते रहेंगे। मेयर गजराज बिष्ट ने सभी समस्याओं का जल्द और प्राथमिकता से समाधान कराने का आश्वासन दिया, जिसके बाद बैठक में पेश किए गए सभी 28 प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया।
हल्द्वानी में खुलेंगे दस मुफ्त आरोग्य केंद्र
बैठक के दौरान एक महत्वपूर्ण घोषणा की गई। मेयर गजराज बिष्ट ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में जल्द ही दस आरोग्य केंद्र (Health Centers) खोले जाएंगे। इन केंद्रों के लिए निगम क्षेत्र में जगह चिह्नित कर ली गई है। इन आरोग्य केंद्रों में चिकित्सकों के साथ स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की जाएगी, जहां जरूरतमंद लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। मेयर ने अगले एक माह के भीतर इन केंद्रों के संचालन का दावा किया है, जो स्थानीय निवासियों के लिए एक बड़ी राहत साबित हो सकता है।
अन्य महत्वपूर्ण प्रस्ताव जिन पर लगी मुहर
बैठक में निगम कार्यालय से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को भी मंजूरी मिली। इनमें प्रमुख हैं: निगम की खाली जमीनों पर दुकानों का निर्माण, नगर निगम के कार्मिकों के लिए परिसर में नया भवन बनाना और उनके गोल्डन कार्ड बनाना। इसके अलावा, कत्था फैक्ट्री में रह रहे लोगों को आवास देकर कैंप कार्यालय बनाने, दुकानों के अनुबंध नवीनीकरण न कराने वालों पर जुर्माना लगाने, शनिबाजार में व्यापारियों के लिए चबूतरे का निर्माण, और कैनाल रोड का नाम जगत सिंह पांगती रखने जैसे प्रस्तावों पर भी मुहर लगाई गई।
