अल्मोड़ा- अल्मोड़ा के दुगालखोला में सातों आठों महोत्सव आज से प्रारंभ हो गया है आज गौरा महेश्वर की प्राण प्रतिष्ठा कर डोर मधुर संम्बन्ध एवंम दुबडा प्पेम का प्रतीक है सभी महिलाये गौरा महेश्वर की बनस्पति से निर्मित प्रतीको की पूजा के बाद उत्सव मे शामिल हुई , महिलाओं द्वारा उपवास के बाद विधिवत तरीके से पूजा की । पूजा के बाद महिलाओं ने भजन एवं गीत तथा झोड़ा गायन किया , । चन्द्रमणी भट्ट ने बताया कि 25अगस्त को गौरा महेश्वर का डोला दुर्गा मंदिर दुगालखोला में बिसर्जित किया जायेगा। इन तीनों दिनों में दिन रात सास्कृतिक कार्यक्रम महिलाओं द्वारा किये जाते हैं । कार्यक्रम में भागीरती गुरुरानी ,भावना काण्डपाल, खष्टी भट्ट संगीत भट्ट कमला भट्ट गंगा असवाल हेमा पाण्डेय आशा पाण्डेय हिमन्तिका भट्ट पुष्पा भट्ट गीता पोखरिया कौशल्या पाण्डेय अंजलि पाण्डेय कमला पाण्डेय जानकी काण्डपाल सहित बहुत सी महिलाऐं समिलित थी। उन्होंने सातों आठों के गीत गाये ।
मां नन्दा को समर्पित सातों -आठों पर्व धूम धाम से मनाया गया, तीन दिनो तक चलेगा कार्यक्रम
By
Posted on