देहरादून
पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य पर मृतक मजदूर के नाम से सरकारी धन हड़पने का आरोप, सहसपुर थाना पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
विकासनगर। रामपुर कलां गांव में पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य पर मृतक व्यक्ति के नाम से सरकारी कागजों में मनरेगा मजदूर दिखाकर लाखों रुपये का गबन करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य ने पहले से बनी सड़क को दोबारा निर्माणाधीन दिखाकर 1 लाख 75 हजार रुपये का गबन किया। सहसपुर थाना पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रामपुर कलां निवासी इजहार पुत्र हसमत ने सहसपुर थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गांव के अल्लारक्खा ने क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर रहते हुए सारना नदी पुल से लेकर चोई बस्ती तक सीसी रोड का निर्माण कार्य दर्शाया था। यह निर्माण कार्य 21 जनवरी 2024 से 3 फरवरी 2024 तक दर्शाया गया। आरोप है कि उक्त कार्य के भुगतान के लिए मृतक असगर अली पुत्र सुक्कड़ निवासी रामपुर कलां का नाम मनरेगा मजदूर के रूप में दर्ज किया गया, जबकि असगर अली की मृत्यु 13 फरवरी 2022 को ही हो चुकी थी।
इजहार ने बताया कि क्षेत्र पंचायत सदस्य ने मृतक असगर अली के नाम पर फर्जीवाड़ा कर सरकारी धन हड़प लिया। इसके अलावा ग्राम प्रधान रामपुर कलां ने अपनी निजी आय 1,02,376 रुपये से वार्ड नंबर-10 हरिजन बस्ती संपर्क मार्ग से अमर सिंह के घर तक सीसी रोड बनवाई थी। उसी मार्ग को तत्कालीन क्षेत्र पंचायत सदस्य अल्लारक्खा ने अपने द्वारा बनवाया दिखाकर 1,75,981 रुपये का भुगतान उठा लिया।
शिकायतकर्ता इजहार ने बताया कि क्षेत्र पंचायत सदस्य के कार्यकाल में इस तरह के कई मामलों में सरकारी धन का गबन किया गया है, जिसकी जांच होनी चाहिए। इस पूरे प्रकरण में सहसपुर थानाध्यक्ष शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अल्लारक्खा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।
थानाध्यक्ष ने कहा कि शिकायत की पुष्टि के लिए दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों ने मांग की है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि सरकारी योजनाओं का दुरुपयोग न हो सके। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
